शिवपुरी - महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के द्वारा आज कम्यूनिटी हॉल में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान में इससे पूर्व केवल 15 जिलों को भी शामिल किया गया था इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संपूर्ण प्रदेश में इस अभियान को लागू किया है।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान प्रदेश का महत्वपूर्ण अभियान है उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि हर बर्बादी की जड़ नशा ही है, इसलिए इससे दूर रहें। नशा करने से शरीर, मन, बुद्धि, परिवार किसी को लाभ नहीं होता है, इसको करने से हमें सिर्फ हानि होती है इस दौरान सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
0 comments:
Post a Comment