राजधानी भोपाल में विदेशी नागरिक के साथ लूट की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया। इसके बाद लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का इलाज किया। भोपाल कलेक्टर और पुलिस के अधिकारियों ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का हालचाल जाना। इस पर पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया। वहीं, सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘अतिथि देवा भव:’।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। प्रदेश के भ्रमण पर आए विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने भोपाल में विदेशी नागरिक से हुई लूट की घटना, मुरैना में डकैत गुड्डा की गतिविधियों और सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास उपलब्ध न होने संबंधी प्रकरणों के संबंध में संबंधित जिलों के अधिकारियों से निवास कार्यालय से वर्चुअली बैठक कर घटनाओं तथा उन पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
भोपाल में गत दिवस पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा दल को होटल भेजकर घटना में घायल हुए नुनु का इलाज कराया गया तथा कलेक्टर अविनाश लवानिया व पुलिस अधिकारी उनकी कुशल क्षेम पूछने होटल पहुँचे।
Tags
bhopal