शिवपुरी - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार मेडिएशन कार्य योजना 2022 के अंतर्गत गत दिवस जिला न्यायालय स्थित अभिभाषक संघ कक्ष में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित अधिवक्तागण एवं पक्षकारों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने बताया कि विवादों के निराकरण के लिए मध्यस्थता एवं लोक अदालत जैसी प्रक्रिया प्रत्येक दृष्टिकोण से पक्षकार के लिए लाभदायक है एवं जहां ये योजनाएं प्रत्यक्ष रूप से पक्षकारों को लाभ प्रदान करती हैं वही अप्रत्यक्ष तौर पर न्यायालय में लंबित मामलों को निपटाने का भी एक सहज सरल तरीका है। उक्त योजनाओं को सफल बनाने के लिए सभी के समन्वित प्रयास की महती आवश्यकता है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर लगातार आमजन के कल्याण हेतु नई-नई योजना तैयार करते हैं। इसी क्रम में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण समझौता समाधान न्याय सबके द्वार योजना में महत्वपूर्ण प्रतिभागी है। इस योजना को सफल बनाने के साथ-साथ आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में एवं अधिक से अधिक मामलों का निराकरण कराने में सहयोग करें इस आशय की अपील की।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वार अध्यक्ष श्री शैलेंद्र समाधिया, मेडिएटर श्री संजीव बिलगईयां, सचिव अभिभाषक संघ श्री पंकज आहूजा ने अपने मध्यस्थता एवं लोक अदालत विषय पर विचार रखें। कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार द्वारा किया गया।
Tags
shivpuri