हम दोनों रिश्ते में थे, इसलिए गिफ्ट दिए… इसमें जैकलीन का क्या दोष? उसने कुछ नहीं मांगा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज निर्दाेष है. वो केवल उनका प्यार चाहती थी और जैकलीन ने कभी कोई उपहार नहीं मांगा. सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में लिखा है कि अभी जो मेरे ऊपर चार्जेस लगाए गए हैं, वो आरोप हैं. इसे महज एक कहानी कहा जा सकता है. जिसे कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैकलीन को पीएमएलए के तहत आरोपी बना दिया गया है.’

आगे सुकेश लिखते हैं कि हम दोनो एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को कुछ गिफ्ट दिए थे, तो इस में जैकलीन का क्या दोष? जैकलीन ने मुझसे कभी कुछ नही मांगा. बस वो चाहती थी मैं उससे प्यार करू,और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं.” इस मामलें में खास बात ये कि सुकेश ने कबूल किया है कि ‘जो भी मैने जैकलीन को गिफ्ट दिए वो मेरी गाढ़ी कमाई का हिस्सा था,जो आने वाले समय में मैं ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश करूंगा. इसलिए जैकलीन और उसके परिवार को इस केस में घसीटने का कोई मतलब नहीं बनता.’

जैकलीन को निर्दाेष साबित करना चाहते हैं सुकेश

इस चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि “आने वाले वक्त में मैं हर हाल में कोर्ट में ये साबित करूंगा कि जैकलीन और उसके परिवार को जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है. इसमें उनकी कोई गलती नही है. मुझे विश्वास है मै एक दिन उन्हें वो सब कुछ लौटा दूंगा जो उसने खोया है,और साथ ही जैकलीन को निर्दाेष साबित करवाऊंगा.जो सब कुछ मेरे खिलाफ चल रहा है,वो एक राजनीतिक साजिश है.”


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म