अशोकनगर - आरोग्य भारती द्वारा शनिवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय में भगवान धन्वंतरी जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ के पी यादव,अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ नीरज छारी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया, डॉक्टर ओपी सोनी, डॉक्टर संदीप जैन सहित पीएमपी एसोसिएशन के सभी डॉक्टर मौजूद रहे। इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ केपी यादव ने सभी चिकित्सकों को भगवान धन्वंतरी जयंती की बधाई देते हुए बताया कि समुद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन अमृत कलश हाथ में लिए भगवान धन्वंतरी जी का अवतरण हुआ। उन्होंने कहा कि हमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाते हुए लोगों की सेवा करना है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, कोरोना काल के दौरान जिस सेवा भाव से चिकित्सकों द्वारा लोगों की सेवा की गई वह सराहनीय रही।उन्होंने कहा कि यह हमारी मूल चिकित्सा पद्धति है और हमें प्रतिवर्ष भगवान धन्वंतरी जयंती उत्साह पूर्वक मनानी चाहिए इसके लिए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री से उनकी चर्चा हुई और उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिला चिकित्सालय में भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा कि हम सभी योग को भी अपनाएं और इस पद्धति में योग के माध्यम से भी लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए परामर्श करें इसके पूर्व भगवान धन्वंतरि की विधि विधान से पूजन अर्चन की गई।
उक्त आयोजन आरोग्य भारती एवं पीएमपी के संयुक्त तत्वधान में किया गया।इस अवसर पर चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
अशोकनगर
