-कोलारस आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
विवेक व्यास कोलारस - एक ऐसा विभाग जिस पर हमेसा भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है उस राजस्व विभाग में भी कुछ अधिकारी ऐसा कर जाते है कि उन्हें जनता हमेसा याद करती है। ऑनलाइन सिस्टम को राजस्व विभाग में स्थापित करने में जो बड़ी भूमिका तहसीलदार नवनीत शर्मा ने दिन रात काम कर बनाई थी वही स्तर नायव तहसीलदार दिलीप द्विवेद ने काबिज की।
एक साथ तहसीलदार का और तीनों सर्किल का भार उठाकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि यदि काम करने की ललक हो तो कुछ भी मुम्किन है राजस्व के वर्षों से लंबित मामलों का निराकरण किया साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा में राजस्व विभाग की छवि को अलग रूप दिया कई हल्कों में थोकबंद नाबालिकी निराकरण कर किसानों को राहत दी इस कार्य मे एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव ने भी उनके काम को सराहा तहसील कार्यालय को व्यवस्थित कर जनता की निश्चित समय पर सुनवाई की।
जिसके चलते उनके कोलारस आगमन पर रविवार को उनका आत्मीय स्वागत हुआ
इस अवसर पर उनके साथ नवीन नायव तहसीलदार राजेन्द्र जाटव भी साथ थे सदर से शैलेन्द्र धाकड़ और अन्य अमला ने भी उनका स्वागत किया।
Tags
Kolaras