कोलारस - कोलारस नगर में शनिवार की देर शाम थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेत्रत्व में कोलारस पुलिस थाने के सबइंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के साथ जगतपुर चौराहे से होते हुये फ्लैंग मार्च प्रारम्भ किया जोकि मेला ग्राउड स्थित आतिशवाजी दुकानदारों को शक्त निर्देश दिये कि लायसेंस के अनुसार ही आतिशवाजी रखें अग्नि का प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें आपातकाल की स्थिति में अग्नि नियंत्रण यंत्र रखने के सुझाव देते हुये कोलारस थाना प्रभारी शर्मा के नेत्रत्व में फ्लैंग मार्च कोलारस की पुरानी वस्ती होते हुये सदर बाजार, एप्रोच रोड़ से कोलारस थाने तक पहुंचा इस दौरान कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि 05 दिवसीय दीपोत्सव का पर्व प्रारम्भ हो चुका है सभी लोग प्रकाश के पर्व को हर्श उल्लास के साथ मनाये किन्तु इस दौरान बच्चों को बड़ी आतिशवाजी से दूर रखे पर्व को परिवार के साथ खुशी-खुशी सभी लोग मनाऐं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सहित अन्य नशे का उपयोग न करें साथ ही दीपों के पर्व पर जुऐ से दूर रहे अन्यथा पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Kolaras