पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे का कान काटकर किया अलग - Kolaras

कोलारस - कोलारस नगर की जेल कॉलोनी में पुरानी रंजिस को लेकर पड़ोसियों में हुआ खूनी विवाद।

एक पक्ष ने कोलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भगवान सिंह कोली पुत्र पक्का कोरी उम्र 22 साल निवासी जेल कॉलोनी कोलारस ने अपनी पत्नी सीमा कोली के साथ कोलारस थाने में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 24 अक्टूवर की शाम करीब 4:00 बजे की बात है मेरे दरवाजे के सामने आसीन खान, सलमान खान, फिरोज खान तीनों आए और मुझे व मेरी पत्नी सीमा के आचरण को बुरा भला कहकर गाली गलौज करने लगे साथ ही मां बहन की बुरी-बुरी गालियां देने लगे मैंने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर मेरी व मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी साथ ही लात गोशो से मेरी मारपीट की जिससे मेरे सीने में दर्द हो रहा है बाई आंख के नीचे खरोच आ गई है आसीन खान ने दांतो से मेरे दाहिने कान को काट लिया जिससे मेरा कान कटकर अलग हो गया तो मुझे बचाने मेरी पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे साथ ही जाति सूचक बुरी बुरी गालियां देकर आसीन ने मेरी पत्नी को डंडा मारा जो उसके बाएं हाथ की कलाई में लगा जिससे चोट होकर खून निकलने लगा घटना के समय मेरी बहन मीनू कोली, भाभी उषा कोली ने देखी सुनी है तीनों जाते जाते मुझे जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे।

महेश कुशवाह द्वारा बताया गया साथ ही कॉलोनी वासियों से बात की है तो उक्त लोगो ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त तीनों आरोपी युवको द्वारा यह घटना पहली बार नहीं की है बल्कि उक्त युवक आदतन अपराधी है घटना के ठीक पहले इन्हीं तीनों युवकों द्वारा महेश कुशवाह की गई थी जिसको लेकर थाना कोलारस में आवेदन भी दिया गया था परंतु उक्त आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे उक्त तीनों आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और वह निडर होकर मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दी दिया साथ ही उक्त आरोपियो द्वारा इस प्रकार की घटनाओं के साथ-साथ चोरी चौपाटी आदि घटनाओं का कई बार अंजाम दिया गया है यह लोग आसपास के लोगों की बकरी चुरा कर राजस्थान के कोटा नाका के बेच आते हैं। - Mahesh kushwaha

कोलारस पुलिस द्वारा भगवानसिंह कोली का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है साथ ही भगवानसिंह कोली का उपचार जारी है ।

उक्त घटना की कोलारस पुलिस द्वारा धारा 294, 323, 324, 506, 34, 3(1)द, 3(1) घ, 3(2)va धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म