असत्य पर सत्य की जीत का दशहरा पर्व बुधवार को मनाया जायेगा - Kolaras


कोलारस - बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजय दशमी यानि की दषहरा पर्व देश भर में बुधवार को धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा दहरे पर्व पर जहां दे भर में रावण के पुतले का दहन कर एक दूसरे को लोग असत्य पर सत्य की जीत की शुभकामनाऐं देते है वहीं दूसरी ओर वैष्णव सम्प्रदाय के लोग अपने - अपने घरों पर दहरे की पूजा के साथ अस्त्र, सस्त्रों की पूजा के साथ बाहनों को भगवती के रूप में मानते हुये उनकी पूजा करते है। 

कोलारस में नगर परिषद द्वारा 31 फुट के रावण का पुतला बनवाया गया है जोकि बुधवार की शाम करीब 05ः30 बजे भगवान श्री राम के रथ दहरा मैदान कोलारस में पहुंचने पर पहले तीरकमानों के रूप में आतिवाजी करीब 15 मिनिट तक चलाई जाती है इसके बाद रावण के पुतले में आग लगाई जाती है जिसके बाद रावण के पुतले के एक-एक कर दशों शीस जलने के बाद रावण का पुतला जलता है इससे पूर्व कुम्भकरण एवं मेघनाथ के साथ लंका में भी आग लगाने का प्रचलन है। 

दे में दहरा पर्व राजस्थान के कोटा शहर का प्रसिद्ध है जहां राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदे सहित दे भर के लोग दहरे के दिन विशालकाय रावण के पुतले के दहन को देखने के लिये पहुंचते है इस बार दे भर में दहरा पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां कोटा में कई माह पूर्व से जारी थीं कोटा में दहरा पर्व मनाने के लिये राजस्थान के समीप प्रदे मध्यप्रदे से भी हजारों की संख्या में लोग दहरा पर्व मनाने बुधवार को राजस्थान के कोटा में पहुंचेगें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म