कोलारस - कोलारस में बुधवार को मनाया जायेगा दशहरा पर्व वर्षो पुराने रामजी के मंदिर से निकाले जाते है भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी के स्वरूप।
बुधवार को दशहरा रामलीला मैदान से प्रारंभ होगा दशहरे पर जो राम जी का मंदिर है वह विशेष है वह मंदिर एक हजार वर्ष पुराना है महंत श्री नारायण दास त्यागी जी द्वारा बताया गया है कि जिसके कागज भी उन पर उपलब्ध है विशेष बात यह है कि जो लकड़ी का रथ है बैरी 500 वर्ष पुराना है जिस पर राम जी लक्ष्मण जी सवार होकर लंका पर चढ़ाई करने जाते हैं महंत श्री उनके साथ में जाते हैं श्री नारायण दास त्यागी जी जोकि 102 वर्ष की उनकी आयु है अभी भी स्वस्थ हैं कोलारस का सबसे प्राचीन मंदिर है इसकी पूजा पहले महंत श्री लक्ष्मण दास जी पूजा करते थे जिनकी समाधि हनुमान जी मंदिर के पास बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment