रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के रन्नौद नगर में शराब पीकर घर आया युवक से परिवार का हुआ विवाद जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार युवक को नशे की हालत में देखकर परिजनों ने खरी खोटी सुना दी इस बात पर युवक नाराज हो गया जिसके बाद युवक ने खेत पर जाकर फांसी लगा ली रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रन्नौद थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के पास रहने वाला गोलू पुत्र आनंद केवट उम्र 22 साल देर रात शराब पीकर अपने घर पहुंच गया। शराब पीने को लेकर उसका विवाद परिजनों से हो गया था। परिजनों ने शराब पीने की मना करते हुए खरी खोटी सुना दी। इस बात से युवक को गुस्सा आ गया और वह झगड़ा कर घर से खेत की ओर निकल गया।
जिसके कुछ देर बाद परिजन गोलू को तलाशने के लिए निकले उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो उसकी लाश आम के पेड़ से लटकी हुई थी युवक ने खुद की तौलिया से ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
rannod