नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में दौडे युवा
शिवपुरी - युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा खेल एवं युवक कल्याण विभाग शिवपुरी व राष्ट्रीय सेवा योजना शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है जब तक सभी लोग मिलजुल कर देश के विकास के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक हम न तो विकास कर पाएंगे और न ही हम एक हो पायेंगे। श्री राजेश सिंह चन्देल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के कारण ही हम आज अखण्ड भारत मे रह रहे है और इसकी अखण्डता व एकता को बनाये रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री चन्देल ने कहा कि वर्तमान में युवा शक्ति ही देश को आगे ले जा सकती है और युवा शक्ति को चाहिये कि वह अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग सही दिशा में करके अपने स्वयं के विकास के साथ साथ देश के विकास में सहयोग करें।
युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले इसके लिये समाज सेवी संस्थाओं के साथ साथ समाज के वरिष्ठ लोगों को भी पहल करना चाहिये। इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ के शुभारंभ से पहले तात्या टोपे समाधी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. श्याम सुन्दर खण्डेलवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री के.के.खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह भूरिया, समाज सेवी श्री गिरीश मिश्रा, नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक एस.एन.जयन्त, कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र एवं अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर मालार्पण किया गया।
स्वागत भाषण देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में जिला प्रशासन, एनएसएस, प्रदेश के खेल युवक कल्याण विभाग व अन्य खेल संस्थाओं, युवा मण्डलों व महिला मंडलों के सहयोग से 100 रन फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जा रहा है। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा उपनिदेशक श्री एस.एन.जयन्त के संयोजन में व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में खेल युवक कल्याण विभाग व एनएसएस, युवा मण्डलों व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों के सहयोग से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
जिला संगठक एनएसएस डॉ.श्याम सुन्दर खंडेलवाल ने कहा कि युवाओं को शांति एवं सद्भावना बनाये रखने में सहयोग करना चाहिये। जिला खेल अधिकारी के.के.खरे ने कहा कि एकता दौड़ का मुख्य उद्देश्य हम सबको एकता के सूत्र में पिरोना ही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल ने उपस्थित युवाओं व नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी दौड़ को मुख्य अतिथि श्री राजेश सिंह चन्देल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तात्याटोपे समाधी स्थल से प्रारम्भ होकर राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा ,कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड से होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल गांधी पार्क में समाप्त हुई।
इस दौड़ में नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल युवक कल्याण विभाग के प्रशिक्षकों सहित महाविघालय प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह, एनसीसी प्रभारी प्रो.किरण मेहरा, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर, पुलिस विभाग के आरआई श्री भारत सिंह यादव, टीआई पुलिस श्री सुनील खेमरिया, यातायात पुलिस प्रभारी श्री रणवीर सिंह यादव श्री दिनेश पाल, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक श्री राकेश रावत, कु.रानी धाकड, वीरेन्द्र सिंह रावत, कुलदीप रावत, अमर सिंह पाल, दिनेश केवट, एनएसएस स्वयंसेवक प्रदुम्न गोस्वामी, शिवानी शर्मा, आयुष सोनी, अयांश शर्मा, अमन गोयल, अभिषेक सिंह, आदित्य कुशवाह, दिव्यांश अरोरा, खुशबू शर्मा, रौनक शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में गांधी पार्क में उपस्थित सभी युवाओं को आरआई पुलिस भारत सिंह यादव ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी श्री गिरीश मिश्रा मामा ने किया।
Tags
shivpuri