कोलारस - कोलारस एवं बदरवास में रविवार को प्रीवेन्टीव मंटीनेंस रखरखाव के कार्य के चलते निम्न 33 केव्ही फीडरों पर मेंटीनेंस का कार्य किया जाना है इस कारण रविवार की सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक कोलारस परगने क्षेत्र में निम्न फीडरों पर विधुत प्रदाय बंद रहेगा।
प्रेस नोट के अनुसार कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र में सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा इसी के साथ बदरवास में सुबह 09 बजे से 03 बजे तक, खतौरा में सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक विधुत प्रभाह बंद रहेगा।
इसी क्रम में 27 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निम्न फीड़रों पर विधुत प्रभाह बंद हरेगा जिसमें खरैह, चंदौरिया, लुकवासा, इंदार, मढ़ीखेड़ा, राई, माढ़ा सहित खरई में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों से लगे समस्त क्षेत्र में विधुत प्रभाह बंद हरेगी।
विधुत कटौती के समय एवं दिन का भी विशेष परिस्थितियों में बदलाव तथा कटौती के समय में बड़ौत्तरी भी विधुत मण्डल द्वारा की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment