कोलारस - कोलारस के मेला ग्राउड के सामने एवी रोड़ श्री केशव गुरू के बाडे पर सोमवार की दोपहर उषा ड्रग्स हाउस मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ हुआ कोलारस में शिवपुरी की तरह 10 प्रतिशत एवं कुछ दवायों पर उससे भी अधिक की छूट देने वाला कोलारस का एक मात्र मेडिकल स्टोर प्रारम्भ हो चुका है एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ सभी प्रकार की अंग्रेजी दवाये उपलब्ध होंगी साथ ही बाहर के डॉक्टरों के पर्चो की भी दवाये ऑनलाईन सेवा के साथ मेडिकल स्टोर पर भी छूट के साथ उपलब्ध कराई जायेगी मेडिकल स्टोर संचालक रिंकू ओझा, मैनेजर नरेन्द्र धाकड़ ने उक्त जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी।
साथ ही जानकारी देते हुये मेडिकल संचालक द्वारा बताया किया कि हमारे यहा दवाईयां हॉम डिलेवरी भी उपलब्ध है उक्त मेडिकल स्टोर के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित बंसल, नरेन्द्र धाकड़, राजेश धाकड़, संतोष धाकड़, संतोष ओझा, लक्ष्मी नारायण धाकड़, रिंकू धाकड़, गोपाल धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
हॉम डिलेवरी हेतु सम्पर्क करें - 78987 14332, 62630 76573 ।
0 comments:
Post a Comment