गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रवि सिंचाई वर्ष 2022-23 के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई सम्पन्न - Shivpuri

शिवपुरी - गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष शिवपुरी में रवि सिंचाई वर्ष 2022-23 के निर्धारण हेतु जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
बैठक में कई एहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु निम्न प्रकार से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए :-

1. जिले की समस्त नदियों एवं नालों पर स्टॉप डैम बनें जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके।

2. जिले के तालाबों, स्टॉप डेमो में लीकेज बंद करने हेतु जीर्णोद्धार हो।

3. कूनो नदी पर बांध निर्माण  सीरीज की डीपीआर (DPR) की वोधी से तकनीकी स्वीकृति की जांच हो चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति की प्रक्रिया में विलंब न हो।

4. दिनांक 10 नवंबर से जिले में किसानों के लिए सिंचाई हेतु नहरों में पानी की आवश्यकता अनुसार निरंतर सप्लाई हो।

साथ ही सभी जल संरचनाओं कि गुणवत्ता सुधार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म