बदरबास :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बदरवास नगर में रविवार को विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने भाग लिया। नगर वासियों ने बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास से पथ संचलन में निकले स्वयंसेवकों का सभी मार्गों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
संचलन निकलने के पूर्व दोपहर थाना प्रांगण में स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग सह कार्यवाह राजेश गोयल रहे साथ ही मंच पर हठयोगी संत दुर्गादासजी महाराज,खंड संघचालक जगदीश गोस्वामी रहे तथा जिला कार्यवाह धर्मेंद्र अग्रवाल,सह कार्यवाह राहुल खटीक की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।
मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग कार्यवाह राजेश गोयल ने स्वयंसेवकों को संवोधित करते हुए कहा कि संघ की प्राथमिकता में राष्ट्रहित सर्वोपरि है तथा हम सभी मिलकर भारत को उत्थान की ओर ले जाकर पुनः विश्वगुरु बनाएंगे।भारत में विभिन्न देश विरोधी ताकतें योजना बद्ध तरीके से देश को तोडने की कोशिश कर रही हैं। हमें विभिन्न महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलकर भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाना है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव संस्कृति ओर सभ्यता के संरक्षण के लिए राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रसेवा को केंद्र में रखकर कार्य करता है।
मुख्य वक्ता के उद्बोधन के पश्चात विशाल पथ संचलन प्रारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक राष्ट्रीयता और देशभक्ति के भाव सजाकर अनुशासनपूर्ण गणवेश में क्रमबद्ध होकर निकले। सफेद शर्ट,खाकी पैंट, सिर पर काली टोपी और हाथों में दंड लेकर एक क़तार में क्रमबद्ध होकर निकल रहे स्वयंसेवक आकर्षण का केंद्र रहे । पथ संचलन में स्वयंसेवकों में जोश भरने हेतु आगे आगे घोष चल रहा था जिसकी थाप पर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर पूर्ण अनुशासन के साथ निकले। पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए चल रहे थे।
संचलन पंचवटी मंदिर थाना प्रांगण से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, कटरा मोहल्ला, पुराना बाजार, मठ मोहल्ला, लक्ष्मीगंज, हनुमान कॉलोनी, बारई रोड, होते हुए श्री राम कॉलोनी, सड़ रोड, मंडी रोड, इंदिरा कॉलोनी, सब्जी मंडी, लाल चौक, रिजौदी रोड, जैन कॉलोनी, ए बी रोड , भुवनेश्वरी मार्ग,गढ़ी, कटरा मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी होते हुए बापिस पंचवटी मंदिर थाना प्रांगण में पहुंचकर समापन हुआ।संपूर्ण बदरवास में नगरवासियों ने आरएसएस के पथ संचलन का बहुत ही जोशीला स्वागत किया पूरे मार्ग में जगह-जगह संचलन के स्वागत हेतु बैनर, रंगोली आदि लोगों द्वारा बनाए गए थे ।अपने-अपने घरों के आगे ,छतों से पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। लगभग चार किलोमीटर लंबे मार्ग से निकले इस पथ संचलन ने नगर में उत्सब जैसा माहौल निर्मित कर दिया।
0 comments:
Post a Comment