पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉक्टर के पी यादव महूगढ़ा, बेरखेड़ी सुजा खेड़ी, झागर, धाननखेड़ी, बनेह, साइन बोर्ड, लालोनी, मंगरोड़ा, बरसाती, भिडरा, कलोरा, मछरेया, ग्वारखेड़ा, बमोरी, फतेहगढ़, सिरसी आदि स्थानों पर पहुंचे व कार्यकर्ताओं से भेंटकर उनकी समस्याओं को जाना।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने फतेहगढ़,बमोरी एवं सिरसी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली,जिसमें सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है,शासन द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर पात्र हितग्राहियों तक हो इसके लिए शासन के साथ समन्वय बनाते हुए हमें कार्य करना है।
इस अवसर पर बमोरी में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बूथ प्रभारी बाबूलाल करार के यहां सांसद डॉक्टर के पी यादव ने भोजन किया. इस अवसर पर उनके साथ कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार गुना जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़,सांसद प्रतिनिधिगण सचिन शर्मा,मनु सिंह पाड़ोन,राजू यादव,लक्ष्मण सिंह यादव,रमेश मालवीय एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निधन पर किया शोक व्यक्त
अपने प्रवास के दौरान सांसद डॉक्टर के पी यादव ग्राम साइन बोर्ड में जितेंद्र किरार की दादी, ग्राम मगरोड़ा में सुमन मीना की माताजी,ओमकार मीना की माताजी चंद्र प्रकाश मीना की माताजी,बालकिशन मीना की पुत्री एवं गुना में देवेंद्र जैन के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।
0 comments:
Post a Comment