किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी श्री यू.एस.तोमर ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मैसर्स बजरंग ट्रेडर्स प्रो.विनोद कुमार सेन इंदरगढ सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के प्रतिष्ठान का गत दिवस औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उर्वरक विक्रय में अनियमितता पायी गई है एवं जिसमें अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय किया जाना पाया गया। जिसके तहत जारी उर्वरक अनुज्ञप्ति क्रमांक / R-250 / 2021-22 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
उर्वरक विक्रय में अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित - Shivpuri
शिवपुरी - उर्वरक विक्रय में अनियमितता पाए जाने एवं अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय किए जाने के कारण मैसर्स बजरंग ट्रेडर्स प्रो.विनोद कुमार सेन इंदरगढ सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के प्रतिष्ठान की उर्वरक अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment