मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन तथा जेएसआई के सहयोग से कोलारस जनपद पंचायत में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - Kolaras
कोलारस - शनिवार 26 नबम्बर को जनपद पंचायत कोलारस में मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन तथा जेएसआई के सहयोग से एवं एम राइट परियोजना के अंतर्गत MPVHA राज्य समन्वयक मनीष सक्सेना के मार्ग दर्शन में एवं MPVHA जिला समन्वयक श्रीमती नीरा सोनी के मार्गदर्शन मैं सरपंच एवं पंच का प्रशिक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष कोलारस, विशेष अतिथि बलवीर निबोरिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा मध्यप्रदेश एवं पंचायत इस्पेक्टर अभिलाक सिंह माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अन्य जनप्रतिनिधि का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके पश्चात श्रीमती नीरा सोनी द्वारा संस्था का परिचय एवं ग्राम में हमारे क्या-क्या कार्य हैं उनके बारे में एवं प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया गया इसके पश्चात बाहर से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कोरोना से संबंधित प्रश्न रखें तत्पश्चात पंच सरपंचों ने कहा कि हम अपने ग्राम का जो लोग वैक्सीन से छूट गए थे उनका वैक्सीन कराने में हम मदद करेंगे एवं व्यवस्थापक सीसी इमरतसिंह, सीसी सुखलाल कोलारस एवं सीसी परशोत्तम शिवपुरी आदि।
0 comments:
Post a Comment