विश्व मांगल्य सभा की द्वि- दिवसीय प्रबोधन बैठक नागपुर में संपन्न
डॉ अनुराधा कृष्णपाल सिंह यादव को मिला उत्तर भारत का प्रभार
विगत दिवस 29 एवं 30 अक्टूबर को नागपुर में विश्वमांगल्य सभा की दो दिवसीय प्रबोधन बैठक संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर भागवत ने कहा कि कार्यकर्ता की वैचारिक व्यावहारिक दृष्टि सिद्ध होनी चाहिए।
इस अवसर पर विश्वमाँगल्य सभा के सभाचार्य स्वामी श्री जितेंद्र नाथ महाराज ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं संगठन के विस्तार पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि विश्वमांगल्य सभा भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान एवं एकीकरण के लिए लोकप्रतिनिधी परिवार को संगठित कर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में संगठन कार्य के सुदृढीकरण हेतू प्रमुख नियुक्तियां भी हुई।जिनमें नर्मदा के उत्तर भाग(भारत)की जिम्मेदारी गुना सांसद डॉ के पी यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर अनुराधा यादव को दी गई एवं दक्षिण भाग की जिम्मेदारी गोंदिया भंडारा सांसद सुनील मेंढे की धर्मपत्नी श्रीमती शुभांगी मेंढे को दी गयी।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र नाथ महाराज जी की अर्धांगिनी सौभाग्यवती माई बाई जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा ताई खंडेलवाल,सुश्री वैशाली ताई जोशी जी,प्रशांत जी हरतालकर सहित अखिल भारतीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।