प्रदेश में खाद की किल्लत, शिवपुरी में लंबी-लंबी कतारें - Shivpuri


मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में किसान खाद के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। गेहूं की बुआई जारी है और किसानों को खाद की जरूरत है। लेकिन उपलब्धता आसान नहीं होने से परेशानी की स्थिति बनी हुई है। खाद वितरण केंद्रों पर इस समय डीएपी खाद और यूरिया के लिए मारामारी मची हुई है। किसानों को एक बोरी खाद के लिए लाइन में लगकर धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है। 

शिवपुरी में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया है कि सभी किसानों को खाद मिल रहा है। शुक्रवार को शिवपुरी के लुधावली खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। बताया गया कि वितरण केंद्र पर इंटरनेट फेल होने से किसानों को खाद की रसीद नहीं बन पा रही थी। लाइन बढ़ने से किसान आक्रोशित हो रह थे। कई किसानों ने बताया कि वे 2 से 3 दिन से यहां आकर लाइन में लग रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। कई किसानों ने आरोप लगाए कि खाद निजी विक्रेताओं के गोदामों पर जा रहा है। फिर इन गोदामों से यह खाद ब्लैक में बेचा जा रहा है। कई किसानों ने बताया कि वह दो व तीन दिन से लगातार आ रहे हैं लेकिन खाद के कट्टे नहीं मिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म