जल्द होगा यात्रियों की समस्याओं का निदान - Lukwasa




लुकवासा - शिवपुरी जिले के लुकवासा व कोलारस रेलवे स्टेशन का बीते रोज रेलवे के जेडआरयूसीसी मेम्बर (क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य) सुनील आचार्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की समस्याएं सुनी और जल्द वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान यात्रियों ने आचार्य को बताया कि लुकवासा पर रेलवे की तरफ से कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों को न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और नही शौचालय की। यात्रियों को टिकिट देने के लिए भी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। प्राइवेट व्यक्ति टिकिट देता है। बारिश व धूप से बचने के लिए स्टेशन पर कोई प्रतीक्षालय से लेकर भवन नहीं है। लोगों को खुले आसमान के नीचे बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। लुकवासा की संख्या 10 हजार से अधिक है। साथ ही आसपास आधा सैकड़ा से अधिक ग्राम है। हर रोज 100 टिकट ग्वालियर, गुना से लेकर अन्य शहरों के कटते है। एक या दो स्थानों पर अंडरब्रिज न होने से रेलवे ट्रेक पार करने में भी लोगों को परेशानी आती है। सभी समस्याओं को सुनने के बाद मेम्बर सुनील ने सभी को आश्वस्त किया है कि मैं अगली सभा में इन सभी समस्याओं के बारे में रेल महाप्रबंधक के समक्ष रखूंगा और आग्रह करूंगा कि यात्रियों के हित में लुकवासा स्टेशन पर सभी सुविधाएं मिल सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म