दो नाबालिग बहनों से रेप, पहले किया अपहरण फिर बेसुध कर किया गंदा काम


गुना जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है इस बार दो नाबालिग बहनों को दरिंदों ने शिकार बनाया है पहले उनका अपहरण किया गया, फिर जबर्दस्ती की गई पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है वहीं दो युवकों की तलाश की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार मामला गुना जिले के रुठियाई इलाके का है। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली दो बहनें, जिनकी उम्र 13 और 17 वर्ष है, शौच के लिए रात में घर से निकली थीं। तभी कुछ आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और कैमिकल सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर उन्हें सुनसान जगह ले जाया गया, जहां उनसे रेप किया गया। आरोपियों ने किसी को बताने पर उनके परिवार वालों को मार डालने की धमकी भी दी थी। 


गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िताओं की ओर से कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने चार युवकों को आरोपी बनाया है। जिसमें से दो को हिरासत में लिया है। एक नाबालिग है। दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोलू सेन ने अपने ऑटोरिक्शा से दोनों नाबालिग बहनों और आरोपियों को एक जगह पर छोड़ा था। जबकि 16 साल के नाबालिग को रेप के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म