भाजपा के द्वारा घोषित प्रभारियों में निवोरिया को भिण्ड, धाकड़ को ग्वालियर नगर का बनाया प्रभारी - Kolaras

भाजपा ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के दो युवा नेताओं को बनाया प्रभारी
कोलारस - अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने एक सूची जारी की जिसमे भाजपा बिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारियों के नाम घोषित किए गए।

जारी सूची में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से दो सिंधिया निष्ट युवा नेताओं को जिला प्रभारी बनाया गया है जिसमें पूर्व सरपंच, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिशंकर धाकड़ को ग्वालियर नगर का प्रभारी बनाया गया है वही दूसरे युवा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर निवोरिया को भिंड जिले का प्रभारी बनाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा नेताओं को ग्वालियर नगर एवं भिंड जिले का प्रभारी बनाए जाने पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र सहित भाजपाइयों ने दी बधाई।

बधाई देने वालों में - 

भरत सिंह चौहान, धर्मेंद्र जैन पल्लन, महेंद्र यादव, हरीश भार्गव, रविन्द्र शिवहरे, ओपी भार्गव, रमेश वैष्णव, नवल सिंह जाटव, महेश गुप्ता, संजीव गोयल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रोहित बंसल, जसवंत पाल, वीर सिंह जाटव, पूर्व पार्षद नेतराम पाल, राम सडैया, राजू भार्गव, सुशील काले, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, दीपक वत्स, अन्नत सिंह जाट, रोहित वैष्णव, संजू शर्मा, धीरेंद्र शिवहरे, शाखिर खान, जगदीश जादौन, गोलू गौड़, प्रदीप गौड़, अंकेश कुशवाह, सतीश भार्गव, मुकेश गौड़ सहित अनेक लोगो ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म