कोलारस - गोवर्धन पूजा के दिन से मंदिरों से लेकर घरों पर भगवान को कई प्रकार के व्यंजनों एवं कड़ी चावल का भोग लगा कर भंडारा एवं प्रसाद गोवर्धन पूजा के दिन से प्रारम्भ हो जाते हैं जोकि कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के दिन तक निरंतर जारी रहते है मंदिरों पर जगह जगह कार्तिक मास में मंदिरों पर जगह जगह अन्नकूट का भोग लगाकर ब्राह्मण, कन्याओं के साथ अन्य समाज के लोगो को भी इस दौरान प्रसाद वितरण का क्रम जारी है।
मंदिरों पर अन्नकूट के प्रसाद वितरण में धर्मशाला हनुमान मंदिर, तन्नतेदार हनुमान मंदिर, जगतपुर हनुमान मंदिर, बगीचा वाले हनुमान मंदिर, टेकरी सरकार हनुमान मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाता है।
Tags
Kolaras