कोलारस - कोलारस थाने के मोहराई गांव में निवास करने वाली एक किशोरी के परिजनों ने किशोरी के पास मोबाइल पकड लिया जिससे उसके अफेयर की पोल खुल गई। परिजनों ने पूछताछ कर किशोरी के बॉयफ्रेंड के नाबालिग भांजे को नीम के पेड़ से बांधकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि पकडा गया मोबाइल बीएफ के भांजे ने किशोरी को दिया था और परिवार ने इसी कारण ही किशोर को बांधकर पीटा हैं।
मामा को गांव की किशोरी से हुआ प्यार -
सुभाषपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला 17 साल का युवक गुजरात के राजकोट में पनीर की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी बहन मोहराई गांव में रहती है। वह अपनी बहन से मिलने यहां आता जाता रहता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव की ही नाबालिग किशोरी से हो हुई। दोनों में बातचीत होना शुरू हो गई। इस दौरान वह अपनी बहन के घर भी आता जाता रहा और किशोरी से भी मुलाकात करता रहा।
Tags
Kolaras