कोलारस - कोलारस में सोमवार को सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा के साथ मोरई मौहल्ले की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने रेली निकालकर नारे वाली कर मोरई मौहल्ले में स्थित शराब की दुकान को हटाये जाने को लेकर कोलारस अनुविभागीय अधिकारी वृजविहारी लाल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
उक्त महिलाओं द्वारा कुछ दिन पूर्व कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को भी शराब की दुकान को हटाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था इसी क्रम में आज यानि सोमवार को फिर एक बार वार्ड क्रमांक 6 मोरई मोहल्ला की रहने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की और जमकर नारेबाजी की।
उक्त महिलाओं का कहना है कि -
जिस जगह शराब की दुकान को खोला गया है, उससे करीब कुछ ही दूरी पर एक प्राचीन मंदिर है वह एक देवस्थल है जहां महिलाऐं पूजा करने जाती है साथ ही थोड़ी ही दूरी पर गुरुद्वारा स्थित है आए दिन इस मार्ग से होकर शराबी शराब के नशे में चूर होकर गाली-गलौज गुजरते नजर आ जायेंगे शराबियों के चलते बहू-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शराबियों की हरकतों से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है।
सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुये बताया -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा के पास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन इस शराब की दुकान को खोलने से पहले इस प्रकार की किसी भी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि इस शराब की दुकान के पास मंदिर भी है और गुरुद्वारा भी है इसके साथ ही महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है।
नहीं हटी शराब दुकान तो करेंगी आंदोलन -
सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा सहित अनेक महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और शराब की दुकान जल्द से जल्द हटवाए जाने की मांग की है जल्द ही दुकान को नहीं हटाया गया तो उक्त हम सभी महिलाओं को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।