राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में कुमारी हर्षित दांगी ने जीता कांस्य पदक - Kolaras
कोलारस - शासकीय मॉडल स्कूल कोलारस की कक्षा 10वी की छात्रा कुमारी हर्षिता दांगी पुत्री मोहन सिंह दांगी निवासी जगतपुर कोलारस ने 36 किलो वर्ग में राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर ना केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, अपितु मॉडल स्कूल सहित पूरे कोलारस और शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। कुमारी हर्षिता का सपना है कि बो भारत की ओर से खेलना चाहती है कुमारी हर्षिता की इस कामयावी पर कोलारस के लोगों ने ढेरों बधाई दी हैं बधाई देने बालों में कोलारस विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी, रविंद्र शिवहरे, राजू भार्गव, संतोष पांडेय, यशवंत श्रीवास्तव, क्षत्रिय एकता महासभा के समस्त सदस्य भागीरथ, केपी सिंह, उदय सिंह राणा, राकेश सिंह राजावत, भगवान सिंह जाट, विक्रम सिंह दांगी, अनिल सिंह जादौन आदि सदस्यों ने कुमारी हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 comments:
Post a Comment