कोलारस - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर खिलाड़ियों को अनेक अवसर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित तिथियों में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके तहत 22 नवम्बर मंगलवार को विकासखण्ड शिवपुरी एवं कोलारस के चयनित स्थलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स खेल में 100 मीं, 200मीं, 400मीं, 1000मी, लांगजम्प, हाईजम्प, पुरूष शाटपुट (5 कि.ग्रा.), जैवलीन (700 ग्राम), महिला शाटपुट (3 कि.ग्रा.), जैवलीन (500 ग्राम) व कुश्ती पुरूष 42 किग्रा., 46 कि.ग्रा., 50 कि.ग्रा., 54 कि.ग्रा., 58 कि.ग्रा., 63 कि.ग्रा., 46 कि.ग्रा., 49 कि.ग्रा., 52 कि.ग्रा., 56 कि.ग्रा. व 60 कि.ग्रा. से अधिक को सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। आयु की गणना 31 दिसम्बर से की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित पंजीयन फार्म के साथ आयु सत्यापन हेतु मूल जन्म प्रमाण पत्र, प्रमाणिक बोर्ड परीक्षा की अंक सूची की छायाप्रति, म.प्र.मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड एवं पासपोर्ट साईज के फोटो व बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदन पत्र में लगाने हेतु अनिवार्य रूप से साथ में लाना आवश्यक है।
नियुक्त अधिकारियों में 22 नवम्बर को विकाखण्ड शिवपुरी एवं कोलारस के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम रहेंगे। प्रतियोगिता श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित की जाएगी तथा विकासखण्ड कोलारस के लिए प्रतियोगिता शा.उ.उ.मा.वि. के खेल मैदान कोलारस में आयोजित की जाएगी। 24 नवम्बर को विकासखण्ड बदरवास के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक कु.वर्षा कबीर पंथी रहेंगे। प्रतियोगिता उत्कृष्ठ शा.उ.मा.वि.मैदान बदरवास में आयोजित होगी। 26 नवम्बर को विकासखण्ड पोहरी के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक श्रीमती सुशीला टोप्पो रहेंगी। प्रतियोगिता आउट डोर स्टेडियम ब्लॉक खेल मैदान पोहरी में आयोजित की जाएगी। 28 नवम्बर को विकासखण्ड खनियाधाना के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक प्रदीप राजौरिया रहेंगे। प्रतियोगिता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. के खेल मैदान खनियांधाना में आयोजित की जाएगी तथा विकासखण्ड पिछोर के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक अतर सिंह गौड रहेंगे। प्रतियोगिता शा.उ.उ.मा.वि. के छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में आयोजित की जाएगी तथा विकासखण्ड करैरा के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक अजयवीर सिंह रहेंगे। प्रतियोगिता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. के खेल मैदान करैरा में आयोजित की जाएगी। 30 नवम्बर को विकासखण्ड नरवर के लिए सं.ग्रामीण युवा समन्वयक सुश्री भावना लखेरा रहेंगे। प्रतियोगिता नगर परिषद नरवर के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 7 दिसम्बर को श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.खरे ने बताया कि जिले में संचालितउक्त से खेल संघ, संस्थान, स्कूल के प्राचार्य से मुख्यमंत्री कप में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल एवं व्हॉलीबॉल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः राशि रूपए 1 लाख, 75 हजार, 50 हजार तथा एथलेटिक्स, कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक अथवा बालिका खिलाड़ियों को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार एवं 5 हजार नगद पुरस्कार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment