कोलारस के रन्नौद में शराब के आदी युवक ने कर्ज के चक्कर में लगाया मौत को गले - Rannod


रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर में निवास करने वाले एक 24 वर्षीय युवक अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला हैं बताया जा रहा है कि युवक कर्ज लेकर जुए में 12 हजार रुपए हार गया था युवक शराब पीने का भी आदी था युवक ने मंगलवार की रात घर पर शराब के नशे में झगड़ा किया और फिर सुबह वह फंदे पर लटका मिला हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार रन्नौद निवासी फूल सिंह कुशवाह पुत्र किशन कुशवाह उम्र 24 साल ने मंगलवार की रात फांसी लगा ली देर शाम वह नशे की हालत में घर पर पहुंचा और अपने परिजनों से विवाद किया इस दौरान उसने धमकी भी दी कि मैं अपने साथ कुछ गलत कर लूंगा लेकिन घरवालों ने उसकी इस बात को नजर अंदाज कर दिया परिजन ने बताया कि 

वह आए दिन नशे में इस तरह की धमकियां देता रहता था इसलिए इस बार भी उसे गंभीरता से नहीं लिया वह जुए में 12 हजार रुपये हार गया था इन रुपयों को चुकाने के लिए मंगलवार को वह अपनी बाइक गिरवी रखने के लिए भी कई लोगों के पास पहुंचा था, लेकिन किसी ने बाइक गिरवी नहीं रखी थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि नशे के आदि युवक का फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म