शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में खनिज विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर थानों में रखा गया है। इन वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में ग्राम सुनारी से एक एलएनटी मशीन एवं खनिज रेत के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिछोर क्षेत्र से तीन डम्पर रेत खनिज के, रन्नौद क्षेत्र से 1 ट्रेक्टर खण्डे का एवं एक ट्रैक्टर रेत का, खनियाधाना क्षेत्र से तीन डम्पर रेत खनिज के एवं गोवर्धन क्षेत्र से 2 डम्पर गिट्टी एवं 1 डम्पर रेत खनिज का अवैध उत्खनन अथवा परिवहन पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
0 comments:
Post a Comment