प्रतिबंधित फर्मो में पुराना बस स्टैंड शिवपुरी में स्थित शुक्ला किसान सेवा केंद्र में उपस्थित जीआरएस बायोटेक रनपुर झालावाड़ रोड कोटा के सरसों के बीज, सब्जी मंडी के सामने स्थित तरुण एग्रो एजेंसी में उपस्थित दिव्य शक्ति प्राइवेट लिमिटेड गांधीनगर गुजरात के अभिमन्यु किस्म के गेहूं के बीज, करैरा चौराहा स्थित राघव कृतिका बीज भंडारण केंद्र में उपस्थित डॉलर सीड एंड एग्रीटेक उज्जैन के गेहूं के बीज, गर्ल्स स्कूल स्थित तरुण एग्रो एजेंसी में उपस्थित आकाशगंगा सीड नई दिल्ली के सरसों के बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गेहूं एवं सरसों बीज अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित - Shivpuri
शिवपुरी - किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी यू.एस.तोमर द्वारा संबंधित फर्मो के गेहूं एवं सरसों बीज प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment