दरअसल, नव्या जया बच्चन से भी सवाल करती हैं कि उन्हें पॉडकास्ट में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया तो उन्होंने कहा, 'मुझे सब कुछ पसंद आया, लेकिन मुझे शुरुआत का पेरेंटिंग वाला हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया।’ वहीं, अपने पसंदीदा भाग के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, 'पॉडकास्ट का मेरा पसंदीदा हिस्सा था, जब मेरी मां ने मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कहीं, जो मैंने चार दशकों में नहीं सुनी हैं। इसके जवाब में जया ने कहा कि श्वेता हमेशा हर चीज को अपने बारे में करना जानती हैं। श्वेता हमेशा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं, यहां तक की जब पूरी परिवार बात कर रहा हो। अंत में सारी बात अपने पर लाकर खत्म कर लेती हो।
इस पर श्वेता ने कहा, 'ये एक प्रतिभा है जो मेरे पास है। हर समय सिर्फ आप लोगों का नहीं हो सकता। कभी कभी ये मेरे बारे में भी होना चाहिए। मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, वे कहते हैं कि यह एक अनूठी प्रतिभा है, क्योंकि विषय चाहे कोई भी हो, वह हमेशा उस बारे में अपनी राय बता सकती हैं। वह परिवार में ऐसी है, जिनका कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें भी अपने अंदर कुछ खूबियों को ग्रहण करना पड़ेगा।'
पॉडकास्ट के इसी एपिसोड में नव्या ने यह भी खुलासा किया था कि उनके मामा यानी अभिषेक बच्चन, जब भी घर में तनाव बढ़ता हुआ देखते तो हमेशा कुछ 'हाउस टेक संगीत' बजाते हैं। पॉडकास्ट में श्वेता और जया ने निजी जीवन और एक-दूसरे के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुल कर बातें साझा की थीं।
0 comments:
Post a Comment