कोलारस - इन दिनों सर्दी बड़ने के साथ - साथ शादी विवाह का मौसम भी चल रहा है देखने में आ रहा है कि शादी विवाह में जहां महिलाऐं - बहन बेटी फैसन के चलते गर्म कपड़े नहीं पहनती है उसी के साथ - साथ शादी विवाह में डीजे की तेज धमक पर डांस करना हार्ड अटैक का कारण वन रहा है क्योंकि सर्दी के कारण खून जमने तथा खून की रफतार कम होने पर हार्ड अटैक की संभावना बड़ जाती है यदि आपको भी अपने जीवन से एवं परिवार से प्यार है तो सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलते समय अथवा शादी विवाह में जाने के दौरान डीजे से कम से कम 100 गज की दूरी बनाकर रखे तभी आप अपने आप को डीजे की धमक के चलते होने वाले हार्ड अटैक से बचा पाऐंगे।
कोलारस परगने में शादी विवाह में देखने को मिल रहा है कि वरात में बजने वाले डीेजे रात्रि 10 बजे के बाद तक काफी तेज आवाज में चल रहे है जिसके चलते तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है बुजुर्ग माता पिताओं की नीद खराब हो रही है साथ ही फैसन के दौर में कम कपड़े पहनकर डीजे के पास डांस करने से भी बीमारियों का खतरा बड़ रहा है जब इस संबंध में लोग प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा करते है तो प्रशासन जब भी कार्यवाही करने जाता है तो नेतागिरी आड़े आ जाती है प्रशासन को चाहिऐ की वह बरात से लेकर मैरिज गार्डन एवं उत्सवों पर घरों पर बचने वाले डीेजे संचालकों के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही करें जिससे डीजे संचालकों में भय का माहौल बने जिससे लोगो का जीवन सुरक्षित हो सके, छात्र/छात्राओं की तैयारी हो सकें, बुजुर्ग माता पिता समय पर विश्राम करके नीद पूरी कर सकें इसके लिये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुये सख्त कार्यवाही जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है।
0 comments:
Post a Comment