यूपी मलिहाबाद क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जब वरमाला के समय दुल्हन की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारात बुद्धेश्वर से आई थी, शादी का आयोजन चल रहा था, सभी के चेहरे पर खुशियां थी, लोगों ने खाना खाया और स्टेज के पास वरमाला की रस्म देखने पहुंचे। दूल्हा दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे के सामने खड़े थे वरमाला के समय ही अचानक दुल्हन स्टेज पर गिर गई,आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मौत का कारण हार्टअटैक है। इस खबर को सुनकर घराती और बारातियों में मातम छा गया सभी लोग सदमे में डूब गए।
नई जिंदगी के सपने संजो कर वो जयमाला के स्टेज की तरफ बढ़ रही थी। उसे नहीं पता था कि होने वाला हमसफर उसका इंतजार नहीं कर रहा है, बल्कि मौत उसे अपने साथ ले जाने के लिए तैयार खड़ा है। जैसे ही वो दूल्हे को जयमाला पहनाती है वैसे ही मौत उसे अपने साथ लेकर चली गई। खुशियां मातम में बदल गई। हर कोई हैरान रह गया कि ये कैसे हो गया। मौत की हो वजह सामने आई उसपर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
यूपी के लखनऊ के भदवाना गांव से जुड़ी यह घटना है। यहां रहने वाले राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी 2 दिसंबर शुक्रवार को थी। बुद्धेश्वर के रहने वाले विवेक साथ शिवांगी की शादी हो रही थी। जयमाला स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों एक दूसरे के सामने खड़े थे। शिवांगी ने जैसे ही विवेक को वरमाला डाला वैसे ही गस्त खाकर स्टेज पर गिर गई।आनन फानन में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवांगी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि 21 साल की शिवांगी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
0 comments:
Post a Comment