कोलारस - कोलारस नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ करीब 2 वर्षो से सीएमओ के न होने के चलते प्रभारी सीएमओ के रूप में कार्य कर रहे है नगर परिषद में प्रशासक से लेकर जनप्रतिनिधियों के चुनाव होने के बाद सीएमओ के व्यवहार को लेकर कोलारस सीएमओ चर्चाओं में बने हुये है अपनी शैली के चलते सीएमओ से कई बार विवाद तक हो चुके है इतना ही नहीं बीते रोज पार्षदों ने नगर परिषद में पहुंचकर सीएमओ के समक्ष मीड़िया को बयान देते हुये सीएमओ पर अनेक आरोप लगाये पार्षदों ने यहां तक कहा कि भाजपा के एक जनप्रतिनिधि को खुश करने के चक्कर में नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ पार्षदों से लेकर जनता को परेशान कर रहे है जिसके चलते उनके विवाद हो जाने के बाद भी उन्हें हटाने की जगह रोका जा रहा है जिसके चलते जनता से लेकर पार्षदों में नाराजगी है पार्षद सीएमओ की शैली के चलते आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सीखाने तक की बात कर रहे है।
कोलारस नगर परिषद के सीएमओ से पार्षद ही नहीं बल्कि जनता भी नाराज है जनप्रतिनिधि सरकार से पूछ रहे है नौकरशाह के व्यवहार से जनता परेशान हो रही है आखिर सरकार नौकरशाह को बदलोंगे या जनता सरकार को न बदल दे।
शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित बंसल, पार्षद पति एवं आप पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार भार्गव के साथ - साथ कांग्रेस पार्षद मनीष मोहनिया, भाजपा पार्षद भारती शिवहरे के पति वृजकिशोर शिवहरे, पूजा-आनंद ओझा, अनीता-संदीप चंदेल, सियाबाई-होतम जाटव, विकाश कुशवाह, विक्की राजौरिया, लक्ष्मी-सुरेश राठौर द्वारा सार्वजनिक रूप से मीड़िया के समक्ष बयान देते हुये कहा कि कोलारस नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ काफी समय से जमंे हुये है जिनकी शैली से कई बार आम लोगो से विवाद हो चुके है नगर परिषद के कर्मचारियों पर सीएमओ का अंकुश नहीं है जनता की मूल भूत सुविधाऐं लोगो को उपलब्ध नहीं हो पा रही है लोग कई दिनों से पीने के पानी, कुटीरों से लेकर जनता जब समस्याओं को लेकर जब नगर परिषद में पहुंचती है तो उनसे कई वर्षो का बकाया कर मांगा जाता है और लोग जब नगर परिषद की 181 पर शिकायते करते है तो उन शिकायतों पर अमल करने की जगह शिकायतकर्ताओं पर दबाब बनाकर शिकायत बापिस लेने का दबाब बनाया जाता है इतना ही नहीं लोग खाद्यन के लिये मिलने वाली पात्रता पर्ची के लिये चक्कर काट रहे है पात्र लोगो के नाम बीपीएल सूची में शामिल न होने से पात्र लोग परेशान हो रहे है, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं वृद्ध अवस्था पेंशन के लिये लोग जनप्रतिनिधियों के ऊपर दबाब बना रहे है लेकिन सीएमओ द्वारा समय पर काम न करने से लोग परेशान हो रहे है यह आरोप भाजपा नेताओं से लेकर पार्षद पति एवं नगर के अनेक लोगो द्वारा सीएमओ पर लगाये जा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment