कोलारस के कैलधार में भगवान कपिल मुनि मंदिर पर बडेरा सरपंच रामबीर यादव ने 10 हजार लोगो के भंडारे में किया सहयोग - Kolaras



कोलारस - कोलारस के लुकवासा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैलधार में भागवन कपिल मुनि मंदिर आश्रम पर चल रही भागवत कथा के 07 दिन ग्राम पंचायत बडेरा सरपंच रामबीर यादव ने 10 हजार लोगो के भण्डारे का आयोजन हुआ सम्पन्न।

सरपंच पुत्र गोलू यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि विगत 7 दिनों से कैलधार आश्रम पर चल रही भागवत कथा का वाचन श्री केशवाचार्य जी के द्वारा की जा रहा है कोलारस विधानसभा के सभी नेतागण प्रतिदिन उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है साथ ही हर रोज भंडारे का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 

इसी क्रम में बुधवार को बडेरा सरपंच रामबीर यादव द्वारा लगभग 10 हजार भक्तों के भंडारे का आयोजन किया गया था।

हर वर्ष होने वाली इस कथा में कैलधार से लगे आस-पास के एक दर्जन ग्रामों के लोग दिन रात सेवा में लगे रहते है कैलाधार आश्रम पर महाराज के निर्देशन पर बडेरा सरपंच रामबीर यादव ने लाखो रुपए दान देकर कई कार्य कराए है इस भागवत कथा में उनके पुत्र गोलू यादव और राहुल यादव भी परिवार सहित सेवा में लगे हुए है महराज ने भी उनकी सेवा और निष्ठा की खुले मंच से तारीफ की।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म