कोलारस की ग्राम पंचायत रांछी में ग्राम सभा की बैठक हो लेकर उपसरपंच एवं पूर्व सरपंच में छिड़ा विवाद, एक पक्ष पर मामला दर्ज दूसरा पक्ष भी पहुंचा लुकवासा चौकी - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रांछी में 24 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक न होने के चलते उपसरपंच पति गोलू धाकड़ पुत्र कैलाश धाकड़ द्वारा सोशल मीड़िया पर उक्त बैठक के संबंध में अपनी आवाज उठाई जिसके बाद ग्राम पंचायत रांछी के हरिजन सरपंच बनवारीलाल जाटव के द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कराया जिसकी जानकारी जब गोलू धाकड़ को लगी उसके बाद धाकड़ परिवार एवं पूर्व सरपंच रामवीर सिंह यादव, गोलू यादव, राहुल यादव के बीच बाद विवाद बड़ गया और विवाद इतना बड़ा की रविवार को धाकड़ परिवार के कई दर्जन लोग लुकवासा पुलिस चैकी आ पहुंचे और उन्होंने यादव परिवार के तीनों सदस्यों पर मारपीट करने का मामला दर्ज करने की बात लुकवासा पुलिस को दिये गये आवेदन में कहीं जिसके बाद लुकवासा पुलिस चौकी ने उक्त मामला राजनैतिक चुनावी खीचतान का मानते हुये पूर्व में हुये हरिजन एक्ट की कायमी के एगिल से जोड़ते हुये मामले को विवेचना में ले किया है राजनैतिक खीचतान आगे बड़ी तो जिस प्रकार धाकड़ परिवार पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ है उसी प्रकार यादव परिवार पर भी मामला दर्ज हो सकता है। 





 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म