कोलारस - कोलारस इण्डेन द्वारा आयोजित एल.पी.जी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी स्थानीय कस्तूरवा वालिका क्षात्रावास जगतपुर में एरिया मैनेजर ग्वालियर रीजन सी.आर. रोहित एवं शिवपुरी सेल्स एरिया के अधिकारी आनंद अवस्थी द्वारा गैस के इस्तेमाल की सरल भाषा में विस्तार पूर्वक सावधानियां बताई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिखर घाकड़ माडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मण्डल कोलारस रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गैस एजेन्सी संचालक रोहित गर्ग ने सभी अतिथियों एवं क्षात्रावास अधीक्षिका तथा उपस्थित वालिकाओं का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment