शिवपुरी - गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद डॉ. के.पी.यादव 1 एवं 2 मार्च को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.के.पी.यादव 1 मार्च को दोपहर 2 बजे ईशागढ़ से प्रस्थान कर खनियाधाना पहुंचेगे दोपहर 3 बजे मांगलिक भवन खनियांधाना में सरपंच अथवा सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे शाम 5.30 बजे खनियांधाना से वापस अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे इसी प्रकार 2 मार्च को प्रातः 11 बजे तहसील कोलारस के आईटीआई कॉलेज कोलारस में सरपंच अथवा सचिव सम्मेलन में सम्मिलित होंगे दोपहर 2 बजे कोलारस से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे दोपहर 3 बजे मानस भवन शिवपुरी सरपंच अथवा सचिव सम्मेलन में सम्मिलित होंगे शाम 6 बजे शिवपुरी से निज निवास अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment