कोलारस - विगत दिवस मुरैना के जौरा निवासी ब्राह्राण समाज के तीन भाई-बहन कार में सबार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनका सामना मौत से हो गया सड़क हादसे में तीनों भाई-बहनों की दुःखद मौत हो गई सड़क हादसे में हुई मौत के बाद ब्राह्राण समाज के लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
शोक व्यक्त करने वालों में -
घनश्याम पाठक, सूर्य प्रकाश गौड़, आनंद मिश्रा, रामेश्वर भार्गव, हरीश भार्गव, विपिन खैमरिया, गोलू गुढ़ा वाले, राजेश भार्गव, अनिल भार्गव, राम सडैया, देवेन्द्र शर्मा, संग्राम गोस्वामी, देवी शरण भार्गव, विशोक व्यास, नीरज भार्गव, भरत भार्गव, राजू भार्गव, प्रदीक गौड़, मनीष गौड़, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, अरूण भार्गव, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रामनिवास शुक्ला, नरेन्द्र शर्मा, रिंकू शर्मा, शुभम मिश्रा, चेतन शर्मा, कल्लू खैमरिया, आकाश खैमारिया, रोहित वैष्णव, राजेश त्यागी आदि अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त ही है।
0 comments:
Post a Comment