कोलारस - कोलारस नगर का रहने वाला युवक अपने भाई की शादी के कार्ड बांटकर गुना से कोलारस की ओर आ रहा था तभी रास्त में म्याना के पास सड़क दुर्घटना में दुःखद मौत हो गई म्याना पुलिस ने युवक का पीएम गुना में कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार युवक कोलारस नगर का रहने वाला अनूप विश्वास उम्र करीब 39 साल के भाई दीनू की शादी 9 मार्च को होने जा रही है युवक अनूप अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों को लेकर शादी के कार्ड बांटने रहा था बीते रोज अनूप अपने एक दोस्त सल्लू खान के साथ शादी के कार्ड बांटता हुआ गुना से वापस अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में गुना से कोलारस के बीच म्याना पर एक सड़क हादसे में युवक की दुःखद मौत हो गई म्याना पुलिस द्वारा युवक का गुना में पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
शादी की खुशियों में जुटा हुआ था बड़ा भाई 11 मार्च को होनी है छोटे भाई की शादी।
सड़क हादसे में युवक अनूप विश्वास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं अनूप के दोस्त जोकि उसके साथ बाईक पर सबार था सल्लू खान गंभीर चोटें आईं है म्याना थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कोलारस नगर में शोक की लहर
बताया गया है कि कोलारस नगर में युवक अनूप विश्वास क्लीनिक का संचालन करता था और व्यवहार कुशल था यही वजह रही कि आज अनूप की मौत की खबर जैसे ही कोलारस नगर के लोगो को प्राप्त हुई सारा शहर में शोक की लहर दौड़ गई युवक अपने पीछे एक 08 साल की लड़की और एक 06 साल की लड़की को छोड़ गया।
सड़क हादसे में दुःखद घटना के बाद कोलारस क्षेत्र के लोगो ने की शोक संवेदनाऐं व्यक्त-
हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, मोनू चतुर्वेदी, जयकुमार झा, अशोक चैवे, सुशील काले, राहुल शर्मा, दीपक वत्स, मोनू प्रधान, अनंत सिंह जाट, मनोज शिवहरे, धीरेन्द्र शिवहरे, शाकिर खान, रोहित वैष्णव, संजू शर्मा, इमरान खान, आशुतोष पाठक, सूर्य प्रकाश गौड़, आनंद मिश्रा, रामेश्वर भार्गव, विपिन खैमरिया, गोलू गुढ़ा वाले, राजेश भार्गव, अनिल भार्गव, राम सडैया, देवेन्द्र शर्मा, संग्राम गोस्वामी, देवी शरण भार्गव, नीरज भार्गव, भरत भार्गव, राजू भार्गव, प्रदीप गौड़, मनीष गौड़, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, अरूण भार्गव, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, रामनिवास शुक्ला, नरेन्द्र शर्मा, रिंकू शर्मा, शुभम मिश्रा, चेतन शर्मा, कल्लू खैमरिया, आकाश खैमारिया, राजेश त्यागी आदि अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त ही है।
0 comments:
Post a Comment