कोलारस - भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की गरिमा में उपस्थिति में बंसल न्यूज़ द्वारा आयोजित 'पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार' कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें आर्थिक रूप से प्रदेश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। इस दौरान कोलारस नगर के श्री ब्रजमोहन राठौर की पुत्री कु. लक्ष्मी राठौर ने विगत दिनों जबलपुर में जोड़ो खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर हमारे शिवपुरी जिले एवं कोलारस नगर को गौरवान्वित किया था आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कु.लक्ष्मी राठौर को भी सम्मानित किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस एवं समाजसेवी रविंद्र शिवहरे ने पंख बनकर शामिल हुए जिनका बंसल न्यूज टीम ने स्वागत किया इस दौरान रविंद्र शिवहरे ने कोलारस नगर की बेटी कु. लक्ष्मी राठौर का हौसला अफजाई किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 comments:
Post a Comment