कोलारस - कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीघोदी में बैलगाड़ी की धुरार टूट जाने से टला बड़ा हादसा बाल बाल बची युवक की जान।
जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीघोदी निवासी कमल धाकड़ अपने खेत से बैल गाड़ी में गेहूं भरकर ला रहा था तभी रास्ते में अचानक बैल गाड़ी की धुरार टूटने से गाड़ी पुलिया में जा गिरी जिससे किसान कमल धाकड़ बाल बाल बचे साथ ही किसान के करीब 5 क्विंटल से अधिक गेहूं पानी में गिर जाने से नुकसान हो गया।
0 comments:
Post a Comment