कोलारस - रामनवमी के अवसर पर कोलारस में श्री राम जानकी मंदिर पर बड़े धूम धाम से मनाया गया श्री राम जानकी जी का जन्मोत्सव।
श्री राम जानकी (राममंदिर ) पर श्री राम जन्म महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी ही धूम-धाम से आयोजित किया गया प्रातः देव स्तुति इसके वाद भगवान जन्म की महाआरती के वाद भजन कीर्तन किया गया कोलारस नगर के अनुभवी गायक कलाकारों द्वारा भजन एव सुन्दर पदो गाऐ गऐ भक्तजन मनमुग्ध हो रहे थे प्रातः09 बजे से दोपहर 02 बजे तक भक्त जनों की भारी भीड देखी गई इसके वाद प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्य हुआ कार्यक्रम का आयोजंन सेठ वावूलाल विमल कुमार खीरखाने द्वारा आयोजित कराया गया ।
0 comments:
Post a Comment