कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिलावद से कुशवाहा समाज के भक्त करौली माता के दर्शन करने लिए जा रहे थे माता करौली के मंदिर जाते समय चंवल नदी में डूबने से सात लोगो की दुखद मौत हो गई।
भाजपा नेता ओपी भार्गव ने वताया कि -
जिस दिन घटना की सूचना मिलि उसी समय तत्काल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया जिस पर सिंधिया द्वारा जिला कलेक्टर मुरैना एवं श्यौपुर कलेक्टर को हर सम्भव क्षेत्र के लोगों को इस विपक्ति मे हर सम्भव मदद किए जाने के प्रशासन को निर्देश दिऐ मगंलवार को प्रातः सात लोगो के शव का आज क्षारू के कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, ओपी भार्गव, हरि शंकर धाकड, नवल जाटव, इंद्रजीत धाकड, मनीष शर्मा, सोनू राजावत, दौलत सिंह धाकड, युवा जुझारू छोटू रावत, कल्ला कुशवाह आदि कोलारस के ग्राम चिलावद में घर पहुंचे एवं मृतको के परिजनों को हर सम्भव मदद कराऐ जाने का अस्वशन दिया साथ ही रघुवंशी ने प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिसौदिया एवं जिलाधीश महोदय से फोन पर चर्चा की गई ।
0 comments:
Post a Comment