सहरिया जनजाति दल की महिलाओं ने किया अमृत उद्यान का भ्रमण
शिवपुरी - केंद्र सरकार के पंचायत विभाग के निर्देश पर मध्य प्रदेश आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों और रोजगार मूलक कार्यों से जुड़ी सहरिया जनजाति की 100 महिलाओं के दल को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान के भ्रमण हेतु दिल्ली भेजा गया था,जहां पर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ अनुराधा यादव ने उनकी आगवनी करते हुए समस्त महिला दल को राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण कराया, इस अवसर पर अपने सांसद को पाकर सभी महिलाएं अति प्रसन्न हुई व सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि मोदी सरकार निरंतर 'सबका साथ एवं सबका विकास" इसी मंत्र को लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। मोदी सरकार के अनुसार प्रत्येक नागरिक संविधान की मूल भावना के अनुसार समान है। देश की सभी संस्थाओं पर प्रत्येक व्यक्ति का समान अधिकार है।आज सरकार की मंशा स्पष्ट है गांव व गरीब राष्ट्रपति भवन घूम रहा है।
समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने मोदी सरकार का आभार मानते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी आभार व्यक्त किया एवं दल में शामिल समस्त महिलाओं तथा उनके साथ आए क्षेत्र के मध्य प्रदेश आजीविका मिशन अधिकारी-कर्मचारी गणों से हालचाल पूछा उनके साथ पूरे समय उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment