कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धर्मपुरा में एक आदिवासी के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोलारस क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा में नारायणी बाई आदिवासी के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है की नारायणी की नातिन यानि लड़की की पुत्री की शादी 1 मई 2023 को संपन्न होनी है जिसका शादी व भात का पूरा सामान इसी घर में रखा हुआ था जिस घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया आदिवासी नारायणी का बेटा दोनों आंखों से विकलांग परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लोगो ने की मदद करने की अपील
आदिवासी वस्ती सहित ग्रामीणों ने उक्त आदिवासी महिला के परिजनों को आर्थिक मदद करने के लिये प्रशासन से अपील की है साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि उक्त गरीब महिला की शासन से किसी प्रकार की कोई मदद मिल सकेें।
Tags
Kolaras