करीला धाम पर लव कुश लोक बनवाना प्रस्तावित
अशोक नगर - जिले में केंद्रीय विद्यालय , कृषि महा विद्यालय, रिंग रोड सहित हवाई पट्टी के साथ साथ रेलवे स्टेशन को भारत सरकार की अमृत योजना में जुड़वा कर आठ करोड़ रु की बजट किस्त स्वीकृत हुई है.
गुना लोकसभा के सांसद डॉक्टर कृष्ण पाल सिंह यादव ने बताया कि लोकसभा का पिछला सत्र राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने की दशा में विपक्ष ने सदन में हंगामा किया, जिससे सत्र नही चल सका देश की मूल भूत समस्याओं और विकास के मुद्दो पर ठीक से सवाल जवाब भी नही हो पाए,कांग्रेस की हठधर्मिता के चलते सदन में हंगामा होता रहा जिससे देश का आर्थिक नुकसान भी हुआ है, सांसद श्री यादव ने बताया की सत्र के दौरान उन्होंने लोक सभा क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया है। विकास के मुद्दे भी प्रस्तावित कर सरकार को सौपे है जिनमें स्वीकृति भी कुछ मुद्दो को मिली है, जिसके अंतर्गत अशोक नगर के लिए केंद्रीय विद्यालय, हवाई पट्टी, रिंग रोड , तथा रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में जोड़ते हुए 8 करोड़ रु का प्रारंभिक बजट भी स्वीकृत हुआ है।
सरकार के पास प्रस्तावित मुद्दे
शहर में कृषि महाविद्यालय, करीला धाम को सुपर हाई वे से जोड़ कर अयोध्या श्री राम लला धाम से जोड़ना तथा मां जानकी धाम पर महाकाल लोक की तर्ज पर लव-कुश लोक का भव्य निर्माण कराना,चंदेरी को रेल लाइन से जोड़ना तथा चंदेरी की ऐतिहासिक सुंदरता को बरकरार रखते हुए इसे भारत के नक्शे पर पुरातत्व विशेष में स्थान दिलवाना,शहर को जल्द रिंग रोड मिल सके इसके साथ साथ रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना कर मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना। इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ साथ अन्य सभी जरूरी मुद्दे समाधान के लिए सरकार के समक्ष रखे गए है,जिनमे से कुछ विषय सरकार के पास प्रस्तावित हैं तो वही अधिकांश विकास के लिए स्वीकृति मिली है, इस क्षेत्र में जल्द ही सभी कार्य आरंभ होने की बात सांसद श्री यादव ने बताई।
0 comments:
Post a Comment