बागेश्वर धाम में बदरवास के गोपाल महाराज के प्रवचन - Badarwas

सनातनी संस्कृति की पुनर्स्थापना से भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र :- गोपाल महाराज
बदरवास- नगर के सुप्रसिद्ध कथावाचक गोपाल महाराज गत दिवस श्रीहनुमान प्राकट्योत्सव पर बागेश्वर धाम सरकार में आयोजित मानस सम्मेलन में शामिल हुए और हनुमान चरित्र का वर्तमान संदर्भ में महत्व विषय पर भावमयी प्रवचन दिया। 
गौरतलब है कि इस मानस सम्मेलन में बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र महाराज के आमंत्रण पर देश के 20 से अधिक मूर्धन्य कथावाचक विद्वान बागेश्वर धाम पहुँचे और अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। 

उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार टीव्ही चैनल और बागेश्वर धाम सरकार के चैनल पर किया गया। 

गोपाल महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि रामायण इतिहास की घटना होने के साथ साथ वर्तमान का सत्य भी है। आज भी शांति रूपी सीता का हरण अत्याचारी रूपी रावण ने कर लिया है। अनुभवी बुजुर्ग ही जाम्बंत हैं। देश के नौजवान जो देश और समाज की शांति की खोज करते हैं वही हनुमान हैं। सनातनी संस्कृति की पुनर्स्थापना से ही हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना सार्थक सिद्ध होगी। 

धीरेंद्र महाराज ने गोपाल महाराज के प्रवचनों पर ताली ठोककर व हाथ उठाकर खूब प्रसन्नता व्यक्त की। उपस्थित भक्तजनों के समूह ने बीच बीच में जयकारे लगाकर वातावरण को दिव्य बना दिया। 

बदरवास क्षेत्र के सभी नागरिक और प्रबुद्धजनों ने बागेश्वर में गोपाल महाराज के प्रवचनों पर गर्व अनुभव करते हुए बधाई दीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म